देहरादूनःउत्तराखंड की राजनीति (Uttarakhand politics) इन दिनों सत्ता और विरोधी दल के नेताओं के बीच चल रही गुपचुप मुलाकात और बातचीत से खूब गर्म है. देहरादून में एक बार फिर ऐसी ही मुलाकात देखने को मिली. जहां सबकी नजरों से दूर हरक सिंह रावत (Harak singh rawat) और प्रीतम सिंह (Pritam singh) एक बार फिर मुलाकात करते हुए देखे गए. उनके इन गुफ्तगू के बीच ईटीवी भारत ने पहुंचकर बातचीत के मायने जानने की कोशिश की.
बता दें कि पिछले लंबे समय से उत्तराखंड में चुनाव की बेला नजदीक आते ही दो विरोधी दलों के नेताओं के बीच बातचीत की कई तस्वीरें सामने आती रही है, कभी सुबोध उनियाल और प्रीतम सिंह के बीच होती बातचीत, तो कभी हरीश रावत और त्रिवेंद्र की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में उठी सुर्खियां माहौल को और भी गर्म करती रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत की दोस्ती भी पिछले कुछ समय से बढ़ती हुई दिखाई दी है.
ये भी पढ़ेंःहरक ने फिर छोड़ा शिगूफा, 'हो सकता है प्रीतम सिंह BJP में आ जाएं, हरीश करते हैं परेशान'
इसी कड़ी में शुक्रवार को सबकी नजरों से दूरहरक सिंह रावतऔर प्रीतम सिंहकी मुलाकात (Harak Singh Rawat and Pritam Singh meeting) एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है. देहरादून के एक रेस्टोरेंट में दोनों ही नेताओं ने मुलाकात की और जाहिर तौर पर राजनीतिक बातचीत भी हुई. इस मुलाकात की जानकारी लगते ही ईटीवी भारत भी इस रेस्टोरेंट में पहुंचा और इस राजनीतिक घटनाक्रम को जानने की कोशिश की.
प्रीतम सिंह बोले हरक से उनकी सामान्य मुलाकातःइस मुलाकात को लेकर जब ईटीवी भारत ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Leader of Opposition Pritam Singh) से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह हरक सिंह रावत से उनकी सामान्य मुलाकात है. वो कुछ काम के सिलसिले में प्रदेश के मंत्री से मिलने आए थे.