उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मकार कल्याण बोर्ड का दफ्तर हल्द्वानी शिफ्ट करने की तैयारी, हरक नाराज

देहरादून स्थित भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को हल्द्वानी शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बोर्ड के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है.

cabinet minister harak singh rawat
कर्मकार कल्याण बोर्ड के फैसले पर हरक की नाराजगी.

By

Published : Nov 16, 2020, 7:22 AM IST

देहरादून:भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. कार्यालय को देहरादून से शिफ्ट कर हल्द्वानी ले जाने की बात कही जा रही है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बोर्ड के फैसले के खिलाफ नजर आ रहे हैं.

कर्मकार कल्याण बोर्ड के फैसले पर हरक की नाराजगी.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को कर्मकार कल्याण बोर्ड से हटाए जाने के बाद नवगठित बोर्ड ने एक के बाद एक नए निर्णय लिए. हरक सिंह रावत के तमाम करीबियों को बोर्ड से हटाने का भी काम किया. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से भी कैंप कार्यालय को हटाया गया. अब बोर्ड ने नया निर्णय देहरादून स्थित कार्यालय को भी हल्द्वानी शिफ्ट करने का ले लिया है.

यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: सड़क हादसे में बाइक सवार फौजी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

दरअसल श्रम विभाग का कार्यालय हल्द्वानी में स्थित है. ऐसे में उसके बोर्ड को भी हल्द्वानी वापस ले जाने की बात कही जा रही है. वैसे आपको बता दें कि पहले बोर्ड का ऑफिस हल्द्वानी में ही था जिसे बाद में देहरादून लाया गया था.

मामले में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे गलत फैसला बताया. हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यालय में बोर्ड का ऑफिस होने से तमाम कार्य यहां से संपादित किए जा सकते थे. लेकिन इसे शिफ्ट किया जाता है तो इसका गलत संदेश सभी जगह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details