देहरादूनःपौड़ी में कैबिनेट बैठक के दौरान विभागीय अधिकारी प्लास्टिक से बने फूलों के बुके लेकर पहुंचे तो कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पारा चढ़ गया और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद आला अधिकारियों ने आनन-फानन में बांज और बुरांश की टहनियों से प्राकृतिक बुके बनाया और स्वागत की औपचारिकता पूरी की.
दरअसल, पौड़ी में गढ़वाल कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शिक्षा मंत्री को छोड़कर सभी कैबिनेट मंत्री शिरकत करने पहुंचे. पौड़ी आगमन पर तमाम अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्रियों का जोर-शोर से स्वागत किया. इस दौरान कई अधिकारी प्लास्टिक से बने फूलों के बुके लेकर मंत्रियों का स्वागत करने पहुंचे. यही स्थिति वन विभाग के आला अधिकारियों की भी थी. वन एवं पर्यावरण विभाग से जुड़े अधिकारी भी अपने विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत का स्वागत करने के लिए प्लास्टिक का बुके लेकर पहुंचे. इसे देख वो भड़क गए और जमकर फटकार लगाई.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी कैबिनेट बैठक: दिव्यांगों को समान अधिकार, सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
हरक सिंह रावत ने तत्काल अधिकारियों को नसीहत देते हुए प्लास्टिक से बने फूलों के बुके ना देने की बात कही. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए तत्काल बांज और बुरांश की टहनियों से प्राकृतिक बुके तैयार उनका स्वागत किया गया. इतना ही नहीं हरक सिंह रावत की इस पहल को देखते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी ऐसे ही एक गुलदस्ते को लेकर स्वागत की औपचारिकताओं को पूरा किया.