उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Harak Singh on CM Dhami: हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप - हरक रावत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर धामी और भाजपा सरकार पर उत्तराखंड को पिछले एक साल में बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा सीएम धामी किस बात के धाकड़ हैं. प्रदेश में अंकिता हत्याकांड हुआ इसके लिए, बस हादसे में लोगों की मौत हो या फिर यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाला को लेकर धामी धाकड़ हैं.

Harak Rawat On CM Dhami
हरक रावत ने सीएम धामी पर साधा निशाना

By

Published : Feb 7, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 9:19 PM IST

हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना.

ऋषिकेश:पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत आज ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हर जगह हल्ला हो रहा है कि धामी धाकड़ हैं, लेकिन कोई बताए कि धामी किस बात के लिए धाकड़ हैं? कोई धाकड़ की परिभाषा तो बताए. प्रदेश में अंकिता हत्याकांड, बेरोजगारों के साथ भर्ती परीक्षाओं में मजाक हो रहा है, क्या इसलिए सीएम धामी धाकड़ हैं? हरक ने कहा कि, भाजपा सरकार खाओ और पचाओ की राजनीति में मशगूल है.

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत सीएम धामी और भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है, यहां धाकड़ नहीं शांत व्यक्तित्व के मुखिया की आवश्यकता है, जो प्रदेश के विकास पर फोकस कर सके न कि जनता, युवाओं की मंशा पर पानी फेरे दे.

उन्होंने कहा, भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता के साथ जमकर खेला हो रहा है. उन्होंने भर्ती परीक्षा घोटालों पर कहा कि उत्तराखंड इस समय पूरे देश में घोटालों के लिए मशहूर हो गया है. जिन घोटालों में भाजपा के ही कद्दावर नेताओं के नाम भी आए हैं, लेकिन प्रदेश और भाजपा के शीर्ष नेताओं पर इसका कोई फर्क नहीं है. यही कारण है कि भाजपा दल खाओ और पचाओ की राजनीति में मशगूल हैं.
ये भी पढ़ें:UKPSC Mains Exam: करन माहरा ने की भर्ती परीक्षाएं रोकने की मांग, कहा- जांच पूरी होने के बाद हों पेपर

हरक ने कहा इसका नतीजा आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव मे भाजपा को भुगतना पड़ेगा. जब उनसे लोकसभा चुनाव में उनकी दावेदारी पर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा वह कुछ दिनों तक शांत थे, लेकिन वह अब ग्रास रूट पर काम कर रहे हैं. रही बात चुनाव लड़ने की तो यह निर्णय हाईकमान का होगा. फिलहाल तो वह अपनी भूमिका पार्टी के सेवक बनकर निभा रहे हैं.

हरक सिंह ने कहा धामी सरकार 2.0 की सरकार को एक वर्ष होने जा रहे हैं, लेकिन इन एक वर्ष में इस सरकार ने उत्तराखंड की सिर्फ बदनामी ही करवाई है. उत्तराखंड में चाहे अंकिता हत्याकांड हो फिर सड़कों की बुरी हालत की वजह से हादसे में हुई लोगों की मौतें या फिर पेपर लीक के मामले हों, इन सभी मामलों में नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में सिर्फ प्रदेश की बदनामी हुई है और कुछ भी नहीं.

Last Updated : Feb 7, 2023, 9:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details