देहरादून: हरिद्वार में गंगा स्कैप चैनल के मामले में त्रिवेंद्र सरकार पूर्व की तत्कालीन हरीश रावत सरकार के फैसले को बदलने की तैयारी में जुटी हुई है. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने उत्तराखंड विधानसभा में सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और आवास विकास के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही गंगा के नाम से जुड़ा स्कैप चैनल हटाने को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने फैसला लिया है कि हरकी पैड़ी पर बहने वाली पतित पावनी मां गंगा की धारा अविरल है और शासनदेश से गंगा के नाम के आगे से जुड़ा स्कैप चैनल शब्द हटाया जाएगा.
मदन कौशिक ने कहा कि स्कैप चैनल से जुड़े शासनादेश को तीन अलग-अलग चरणों में बदला जाएगा. पहले चरण में यह साबित किया गया है कि हरकी पैड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा पौराणिक काल से महत्व रखती हैं और इसके तमाम दस्तावेज भी संकलित किए गए हैं.
दूसरे चरण में पूर्व के शासनादेश को निरस्त करने और न्यायालय के साथ-साथ एनजीटी के मानकों को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा. इस दौरान हरकी पैड़ी और आसपास के इलाकों में किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या के चलते शासनादेश को बदलने में कोई परेशानी आती है तो सरकार कानून बदलने पर भी विचार करेगी.