उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जोर-शोर से चल रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान, 10 लाख घरों पर तिरंगा लहराने का लक्ष्य

देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने के लिए प्रेरित करने को केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (Central Government Har Ghar tiranga campaign) शुरू किया है. देश भर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. इसका उत्तराखंड (Har Ghar tiranga campaign in Uttarakhand) में भी असर देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा ने पहले दिन में ही 31 हजार के कैश और 1 लाख 75 हजार के तिरंगे झंडे का ऑर्डर दिया है.

Har Ghar tiranga campaign
उत्तराखंड में जोर-शोर से चल रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान

By

Published : Aug 3, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 9:28 PM IST

देहरादून: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar tiranga campaign) लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. एक तरफ जहां भाजपा ने पहले दिन में 31 हजार के कैश और 1 लाख 75 हजार का आर्डर दिया है. वहीं देहरादून पोस्ट ऑफिस में भी पहले ही दिन 20 हजार से ज्यादा के तिरंगे लोगों ने खरीदे. बाजार में भी इस मुहिम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी(Uttarakhand Bharatiya Janata Party) ने सोमवार से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की थी. सोमवार से ही उत्तराखंड में भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को यह तिरंगा निशुल्क नहीं. बल्कि एक सामान्य शुल्क में उपलब्ध कराया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने घरों में लगने वाले इस तिरंगे का मूल्य ₹20 रखा है. वहीं अगर कोई कार्यकर्ता इसे डंडे सहित खरीदता है तो इसका मूल्य ₹25 होगा.

उत्तराखंड में जोर-शोर से चल रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान.

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि इस अभियान को भाजपा बेहद गंभीरता के साथ चला रही है. उन्होंने बताया हर एक विधानसभा में 10 हजार तिरंगों का लक्ष्य रखा गया है. पूरे प्रदेश भर में मौजूद 20 लाख परिवारों में से कम से कम 10 लाख परिवारों के घरों पर तिरंगा भारतीय जनता पार्टी लगाने जा रही है.

पढ़ें-हरिद्वार में यूपी और बिहार के दो युवकों ने लगाई फांसी, फंदे से लटके मिले शव

नीति माणा में रहेंगे अध्यक्ष:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया तिरंगा अभियान केवल सरकार का यE फिर भाजपा का नहीं है यह सभी भारतवासियों का त्योहार है. उन्होंने कहा खासतौर से उत्तराखंड जैसे सीमांत राज्य के सीमांत इलाकों में तिरंगा अभियान का अलग ही महत्व देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया उनकी यह कोशिश रहेगी कि वह खुद 14 और 15 अगस्त को प्रदेश के सीमांत गांव नीति-माणा में मौजूद रहे. वे हर साल आजादी के महोत्सव पर लगने वाले मेले में शामिल होंगे.

पोस्ट ऑफिस से पहले दिन बिके 1 हजार से ज्यादा तिरंगे:देहरादून डाक विभाग में निदेशक डाक सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डाक विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश में मौजूद 3600 डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध करवाया जा रहा है. जहां पर कोई भी व्यक्ति मात्र ₹20 में तिरंगा प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा डायरेक्टर पोस्टल सर्विस अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि केंद्रीय डाक विभाग को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर 2 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से उत्तराखंड के हिस्से में तकरीबन 3.5 लाख तिरंगे का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया पहले दिन ही उनके देहरादून घंटाघर मौजूद मुख्य पोस्ट ऑफिस पर 1000 से झंडे लोगों ने खरीद लिए हैं.

पढ़ें-तोताघाटी में सेल्फी ले रही थी मुरादाबाद की महिला, बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिरकर मौत

बाजारों में भी तिरंगे को लेकर उत्साह:हर साल देखने को मिलता था कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस आते ही बाजारों में तिरंगे झंडे दिखने शुरू हो जाते थे. लोग खूब बढ़ चढ़कर तिरंगा खरीदते थे, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाजारों में बीते सालों से कई गुना ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ बीते सालों में केवल 15 अगस्त से कुछ पहले ही बाजारों में तिरंगे आने शुरू होते थे लेकिन इस बार 1 अगस्त से ही बाजारों में तिरंगे झंडे देखने को मिल रहे हैं. हर साल तिरंगे झंडे की दुकान लगाने वाले व्यवसाई अतुल कुमार का कहना है कि इस बार लोगों में देश के तिरंगे को लेकर अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. लगातार लोग इनकी दुकानों से झंडे खरीद रहे हैं.

अतुल का कहना है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा लोग राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी कर रहे हैं. खरीदारों की संख्या भी ज्यादा है. इसी तरह से एक और व्यापारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया इस बार पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा तिरंगे को लेकर लोगों में रुझान देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा उनकी दुकान पर ₹5 से लेकर ₹400 तक के झंडे मौजूद हैं.

Last Updated : Aug 3, 2022, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details