उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में जानकी सेतु के बाद अब बनेगा हनुमान सेतु, शासन को भेजी गई DPR - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

ऋषिकेश पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यहां राम झूला, लक्ष्मण झूला और जानकी सेतु के बाद अब बनेगा हनुमान सेतु बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसकी डीपीआर भी शासन को भेज दी गई है.

hanuman-bridge-will-be-built-in-rishikesh
ऋषिकेश में बनेगा हनुमान सेतु

By

Published : Aug 1, 2020, 3:27 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अब राम झूला लक्ष्मण झूला और जानकी सेतु के बाद हनुमान सेतु का भी निर्माण होगा. लक्ष्मण झूला में हनुमान सेतु का निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा डीपीआर भेज दी गई है. उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी.

ऋषिकेश में बनेगा हनुमान सेतु

बीते साल लक्ष्मण झूला पुल की मियाद खत्म होने के बाद सरकार ने इस पुल पर आवाजाही के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके बाद से अभी तक लक्ष्मण झूला पुल आवाजाही के लिए बंद है. पुल के बंद होने के बाद सरकार लगातार लक्ष्मण झूला में ही अतिरिक्त पुल बनाने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लक्ष्मण झूला पुल के बगल में ही हनुमान सेतु का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर डीपीआर भेज दी गई है.

पढ़ें-जानकी ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, लेट-लतीफी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ऋषिकेश में बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा भाव से पहुंचते हैं. वे यहां राम झूला, लक्ष्मण झूला का दीदार करते हैं. उनके लिए अब हनुमान सेतु का भी निर्माण किया जा रहा है. सुबोध उनियाल ने बताया कि ऋषिकेश में राम झूला लक्ष्मण झूला के बाद जानकी सेतु का निर्माण हो चुका है. ऐसे में अब राम भक्त हनुमान के नाम से भी क्षेत्र में निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा लक्ष्मण झूला पुल को हेरिटेज के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा ताकि लोग उसका दीदार कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details