ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अब राम झूला लक्ष्मण झूला और जानकी सेतु के बाद हनुमान सेतु का भी निर्माण होगा. लक्ष्मण झूला में हनुमान सेतु का निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा डीपीआर भेज दी गई है. उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी.
बीते साल लक्ष्मण झूला पुल की मियाद खत्म होने के बाद सरकार ने इस पुल पर आवाजाही के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके बाद से अभी तक लक्ष्मण झूला पुल आवाजाही के लिए बंद है. पुल के बंद होने के बाद सरकार लगातार लक्ष्मण झूला में ही अतिरिक्त पुल बनाने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लक्ष्मण झूला पुल के बगल में ही हनुमान सेतु का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर डीपीआर भेज दी गई है.