देहरादूनःउत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शहीद राज्य आंदोलनकारी हंसा धनाई महिला टी 20 चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में किया जाएगा. टूर्नामेंट 19 दिसंबर यानी आज से 26 दिसंबर तक आयोजित होगा.
बता दें कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (cricket association of uttarakhand) की ओर से शहीद राज्य आंदोलनकारी 'हंसा धनाई' की स्मृति में हंसा धनाई टी 20 चैलेंजर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hansa Dhanai T20 Challenger Women Cricket Tournament) का आयोजन किया जा रहा है. इस महिला T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमें भाग लेंगी. सभी टीमें दो-दो लीग मैच खेलेंगी. अंकों के आधार पर फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों के बीच अंतिम यानी फाइनल मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ेंःCM धामी ने किया अंतरविभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, पत्रिका 'प्रयास' का भी विमोचन
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों के मुताबिक, हंसा धनाई महिला क्रिकेट T20 के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) शिरकत करेंगे. जबकि, फाइनल मैच के दौरान डीडीसीए (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली (स्वर्गीय अरुण जेटली के पुत्र) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.