देहरादून:एक बार फिर हंस फाउंडेशन ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं. रविवार को हंस फाउंडेशन की संस्थापक और संरक्षक माता मंगला ने मुख्यमंत्री से वेबीनार के माध्यम से बातचीत कर प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन आपदा की घड़ी में राज्य सरकार के साथ है और उन्होंने आपदा पीड़ितों के लिए सरकार को पांच करोड़ रुपये दान किये हैं.
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन द्वारा आपदा के समय ही नहीं बल्कि हमेशा उनसे प्रदेश के विकास में भी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन से मिली धनराशि का पीड़ितों की मदद में बेहतर उपयोग किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयी आपदा के तुरंत बाद उन्होंने जनपद चमोली, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर आदि के विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा पीड़ितों का हाल चाल जाना. साथ ही बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाये जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये. वहीं, इन कार्यों की राज्य स्तर पर भी निरंतर समीक्षा की जा रही है.