मसूरी:हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले महाराज के द्वारा मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मसूरी विधायक गणेश जोशी के माध्यम से एंबुलेंस भेट की गई. एंबुलेंस की चाभी मसूरी विधायक गणेश जोशी और देहरादून सीएमओ डॉ बीसी. रमोला को सौंपी गई. जल्द ही उन्होंने मसूरी में एक शव वाहन देने की भी घोषणा की है.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाये. इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. मसूरी के अस्पताल में डाक्टरों की कमी को दूर किया गया. वह जल्द मसूरी के अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत करने के लिए इक्विपमेंट्स खरीदने जा रहे हैं. इसके लिए वह ओएनजीसी से सहायता ले रहे हैं.