डोईवाला: लॉकडाउन के बीच कई सामाजिक संगठन जरुरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रहे हैं. डोईवाला में हंस फाउंडेशन ने गरीब-बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत किट वितरित की. वहीं, क्षेत्रीय जनता ने भी हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया.
हंस फाउंडेशन ने जरुरतमंदों को बांटी राहत किट. डोईवाला में बीते 4 दिनों से गरीब-बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के बीच हंस फाउंडेशन की तरफ से राहत किट वितरित की जा रही है. राहत किट के जरिए सैनेटाइजर, मास्क, साबुन और जरूरी खाद्य सामग्री लोगों के बीच बांटने का काम हंस फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है.
पढ़ें:कांग्रेस ने 120 जरूरतमंद लोगों को बांटे राशन के किट
राज्यमंत्री करण वोहरा ने कहा कि राहत कार्य के लिए हंस फाउंडेशन लोगों की मदद कर रहा है. हंस फाउंडेशन की तरफ से बीते चार दिनों से जरूरतमंदों के बीच राहत किट बांटी जा रही है.
स्थानीय ग्रामीण प्रेम सिंह और भारत भूषण ने बताया कि केशवपुरी राजीव नगर बस्ती में बिहार मूल के सैकड़ों लोग रहते हैं. लॉकडाउन के कारण मजदूरी और खनन का काम करने वाले लोग बुरी तरफ प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन ने इलाके में राहत किट बांटकर लोगों को बड़ी राहत दी है.