उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

द हंस फाउंडेशन ने आपदा प्रभावित 560 परिवारों को बांटी सोलर लाइट

सूबे में हो रही लगातार बारिश ने कई जनपदों में भारी तबाही मचाई है. चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के कई गांव आपदा की चपेट में हैं. हालांकि, सरकार ने आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं, लेकिन ये सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ऐसे में आपदा प्रभावितों की मदद के सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है.

आपदा प्रभावित 560 परिवारों को बांटी सोलर लाइट

By

Published : Aug 18, 2019, 1:07 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में भारी बरसात के चलते जन-जीवन प्रभावित है. पहाड़ी जिलों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में सरकार ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठन भी आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में हंस फाउंडेशन ने उत्तरकाशी के दुर्गम गांवों में 560 आपदा प्रभावित परिवारों को सौर ऊर्जा से चलने वाली एमरजेंसी पोर्टेबल पॉवर पैक वितरित किए.

बता दें कि सूबे में हो रही लगातार बारिश ने कई जनपदों में भारी तबाही मचाई है. चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के कई गांव आपदा की चपेट में हैं. हालांकि, सरकार ने आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं, लेकिन ये सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ऐसे में आपदा प्रभावितों की मदद के सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है.

इस कड़ी में समाजसेवी संस्था हंस फाउंडेशन ने उत्तरकाशी के दुर्गम गांवों में पहुंचकर आपदा प्रभावित 560 परिवारों को सौर ऊर्जा चालित हंस पवार पैक वितरित किए. जो कि आपदा या विपरीत परिस्थितियों में ग्रामीणों के घरों को रोशन करेगी.

दरअसल, उत्तरकाशी में भारी बर्फ- बारिश के चलते जन-जीवन बुरी तहर से प्रभावित है. गांवों के संम्पर्क मुख्य मार्ग से कट चुका है. जल भराव के चलते विद्युत पोल टूट चुके हैं. जिससे विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही. इसी के चलते मोरी ब्लॉक के जाखोल, सावनी, लिवाड़ी, धारो, सटूडी, पांवमल्ला, सिरंगा, गंगाड़, कोटगांव, मेरवाड़, पासा और सुनकुण्डी इत्यादि गांवों में ग्रामीणों को हंस फाउंडेशन ने सौर उर्जालाईट का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details