उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद की 'दिशा' को न्याय दिलाने के लिए मसूरी से भी उठी आवाज - uttrakhand news

पहाड़ों की रानी मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर बेटी दिशा को श्रद्धांजलि दी. साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की.

etv bharat
मसूरी में दोषियों को फांसी देने की उठी मांग

By

Published : Dec 3, 2019, 11:55 PM IST

मसूरी : हैदराबाद में घटित रेप और हत्याकांड को लेकर पूरे देश के लोगों में आरोपियों को तत्काल फांसी देने की उठ रही है. वही इस हत्याकांड की आग पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देखी जा रही है. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर बेटी दिशा को श्रद्धांजलि दी. साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ हम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हैं तो दूसरी तरफ बेटियां समाज में ही सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा जब तक सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करती तब तक आरोपी बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहेंगे.

मसूरी में दोषियों को फांसी देने की उठी मांग

​ये भी पढ़े : तमिलनाडु के इस इंजीनियर की मदद से मिला विक्रम लैंडर का मलबा

वही कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि अगर कोई दोषियों की पैरवी करता है और मानव अधिकारों की दुहाई देता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, क्योंकि अब केवल न्याय की गुहार लगाने से या मोमबत्ती जलाकर मौन रखने से कुछ होने वाला नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details