मसूरी : हैदराबाद में घटित रेप और हत्याकांड को लेकर पूरे देश के लोगों में आरोपियों को तत्काल फांसी देने की उठ रही है. वही इस हत्याकांड की आग पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देखी जा रही है. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर बेटी दिशा को श्रद्धांजलि दी. साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ हम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हैं तो दूसरी तरफ बेटियां समाज में ही सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा जब तक सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करती तब तक आरोपी बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहेंगे.