देहरादून: राजधानी दून में नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन से जुड़े दिव्यांग जनों ने 20% आरक्षण की मांग कर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही दिव्यांगों ने 2 दिनों के भीतर मांग पूरी न होने पर धरने पर बैठने की बात कही है. वहीं, दिव्यांगों का आरोप है कि 2016 में कांग्रेस के समय की जारी हुए जनादेश की बीजेपी सरकार में अनदेखी की जा रही है.
साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शासनादेश जारी किया गया था. इस शासनादेश के अनुसार, सभी नगर निकायों में दिव्यांगजनों को ठेली फड़ लगाने के लिए हर सब्जी मंडी में 20% आरक्षण दिया जाना था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी दिव्यांगजनों को इस आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है
राजधानी दून में नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन से जुड़े दिव्यांग जनों ने अपनी नाराजगी को प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी दिव्यांगजनों को 2 दिन में उनकी मांगों पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया.