उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मिली अधजली लाश, 20 दिन में दूसरी घटना

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभीतक मौत के कारणों को पता नहीं लगा है. हालांकि, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 14, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 8:22 PM IST

देहरादून: डोईवाला थाना क्षेत्र में 20 दिन पहले एक अधजली लाश का रहस्य अभी सुलझा भी नहीं था कि मंगलवार को देहरादून रेलवे स्टेशन के पास एक और अधजली लाश मिली है. हैरानी की बात यह है कि दोनों ही युवक डोईवाला के रहने वाले थे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शहर कोतवाली क्षेत्र में लक्खीबाग पुलिस चौकी के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक खंडहर में अधजली लाश मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया लाश कई दिन पुरानी जली हुई बताई जा रही है, जिसमें से बदबू भी आ रही थी. फॉरेंसिक टीम ने पुलिस के साथ घटनास्थल से साक्ष्य व सबूत एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-लोक निर्माण विभाग के दावों की खुली पोल, करोड़ों के पुल में कई खामियां

पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच की लग रही है. मृतक मूल रूप से डोईवाला का रहने वाला बताया जा रहा है, जो वहां अपने चाचा के साथ रहता था. जांच पड़ताल में पता चला कि सोनू पिछले एक हफ्ते से डोईवाला अपने चाचा के घर वापस नहीं गया था.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने कहा कि सोनू नशे का आदी था. ऐसे में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा.

Last Updated : Jan 14, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details