देहरादून/मसूरी:देवभूमि में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. बारिश और भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश के लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल पा रही है. वहीं, प्रदेशभर में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ों की रानी मसूरी में आज सुबह जमकर ओलावृष्टि हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने 22 फरवरी तक अलर्ट जारी किया है.
मसूरी में जमकर हुई ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जनपदों में 21 फरवरी को भारी हिमपात होने की चेतावनी दी गई है. जिससे प्रदेश के मैदानी जनपदों में भी एक बार फिर तापमान गिर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में इस दौरान फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश के पहाड़ी जनपदों की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में 21 फरवरी को भारी हिमपात होने की चेतावनी दी गई है. जिससे प्रदेश के मैदानी जनपदों में भी एक बार फिर तापमान गिर सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाके में बर्फ गिरने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 18 फरवरी से लेकर 22 फरवरी के बीच अलर्ट जारी किया है.