उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता, ऋषिकेश में जमकर गिरे ओले

ऋषिकेश में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शनिवार को जमकर ओले गिरे.

rishikesh news
ओलावृष्टि

By

Published : Mar 14, 2020, 10:43 PM IST

ऋषिकेशः उत्तराखंड में इनदिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे तापमान में एकाएक गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं.

ऋषिकेश में ओलावृष्टि.

ऋषिकेश में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शनिवार को जमकर ओले गिरे. जिससे जमीन सफेद हो गई. कुछ लोगों ने ओलावृष्टि का खूब आनंद लिया. जबकि, बारिश और ओलावृष्टि की वजह से मौसम सर्द हो गया है. मौसम की बेरुखी की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल में बिछी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटक बोले- ये तो 'स्विजरलैंड' है...

वहीं, लगातार हो रही बारिश ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं की फसल खराब होने की कगार पर है. ऐसे में मौसम का यही हाल रहा तो किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details