ऋषिकेशः उत्तराखंड में इनदिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे तापमान में एकाएक गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं.
ऋषिकेश में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शनिवार को जमकर ओले गिरे. जिससे जमीन सफेद हो गई. कुछ लोगों ने ओलावृष्टि का खूब आनंद लिया. जबकि, बारिश और ओलावृष्टि की वजह से मौसम सर्द हो गया है. मौसम की बेरुखी की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं.