हल्द्वानी: उत्तराखंड में बुधवार सुबह को हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं आंधी-तूफान ने कई शहरों में अपना कहर भी बरपाया. हल्द्वानी में सुबह 5 बजे तेज हवाओं और बिजली की कड़क के साथ झमाझमा बरिश हुई. वहीं आंधी-तूफान से कई पेड़ भी धराशाई हो गए. इसके अलावा कई जगहों पर विघुत तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसके चलते पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित है.
पढ़ें- बेरीनाग में ग्राम और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में अफसर नहीं दे पाए किसी भी सवाल का जवाब
हल्द्वानी के साथ देहरादून, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ सहित अधिकतर इलाकों में सुबह करीब एक घंटे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज गई की गई है. मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. बाहर से आए पर्यटकों ने इसका पूरा लुत्फ उठाया. इससे लोगों ने भी राहत महसूस की.
मंगलवार देर रात हुई बारिश के चलते राजधानी देहरादून का तापमान भी 39 से लुढ़क कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. प्रदेश के अन्य हिस्सों के तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की गिरवाट देखी जा सकती है.