उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः मेहरबान हुए बदरा, रिकॉर्ड गर्मी से मिली राहत, जानिए कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं, लेकिन गर्मी का यह दौर 17 जून तक जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

uttarakhand

By

Published : Jun 12, 2019, 11:31 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 6:36 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बुधवार सुबह को हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं आंधी-तूफान ने कई शहरों में अपना कहर भी बरपाया. हल्द्वानी में सुबह 5 बजे तेज हवाओं और बिजली की कड़क के साथ झमाझमा बरिश हुई. वहीं आंधी-तूफान से कई पेड़ भी धराशाई हो गए. इसके अलावा कई जगहों पर विघुत तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसके चलते पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित है.

पढ़ें- बेरीनाग में ग्राम और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में अफसर नहीं दे पाए किसी भी सवाल का जवाब

हल्द्वानी के साथ देहरादून, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ सहित अधिकतर इलाकों में सुबह करीब एक घंटे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज गई की गई है. मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. बाहर से आए पर्यटकों ने इसका पूरा लुत्फ उठाया. इससे लोगों ने भी राहत महसूस की.

मौसम विभाग का अलर्ट

मंगलवार देर रात हुई बारिश के चलते राजधानी देहरादून का तापमान भी 39 से लुढ़क कर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. प्रदेश के अन्य हिस्सों के तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की गिरवाट देखी जा सकती है.

वहीं, कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. साथ ही जंगलों में लगी आग के बुझने से वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें- किसानों ने बिजली विभाग पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- टारगेट कर किया जा रहा परेशान

काशीपुर में भी देर रात मौसम का मिजाज बदल गया. गरज के साथ रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. देश-विदेश से मसूरी आ पर्यटक सुहावने मौसम का ले खूब मजा ले रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं, लेकिन गर्मी का यह दौर 17 जून तक जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details