देहरादूनःप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है. धीरे-धीरे नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके तहत धामी सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में छूट का दायरा बढ़ा दिया है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने खेलकूद गतिविधियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में खेलकूद गतिविधियों को शुरू करने के लिए उत्तराखंड शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत प्रदेश के भीतर सशर्त खेलकूद गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं.
खेल गतिविधियों के संचालन को लेकर उत्तराखंड शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक 65 साल से अधिक उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खेल परिसर में आने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खोले जाने का निर्णय लिया है. यही नहीं, जिलों में खेल गतिविधियां शुरू किए जाने को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी का भी गठन किया गया है. ऐसे में अधिकृत जिला समिति अपने हिसाब से जिलों में खेल गतिविधियां शुरू कर सकेंगी.