देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को अनलॉक के तीसरे चरण की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, लेकिन प्रदेश में संक्रमितों के लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. ऐसे में अनलॉक फेज तीन में सरकार द्वारा दी जा रही छूट को लोग स्वीकारने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.
गौरतलब है कि अनलॉक-3 के तहत जारी केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार आगामी 1 अगस्त से रात के दौरान लगे कर्फ्यू को हटा दिया जाएगा. इसके साथ ही पांच अगस्त से योग संस्थान के साथ ही व्यायाम शालाओं को भी खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी. इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग समेत दूसरे एहतियात का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. इसके मद्देनजर उत्तराखंड के परिपेक्ष में सवाल खड़ें हो रहे हैं. लोगों का मानना है कि पिछले दो महीनो से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में सरकार के योग संस्थान को खोलने की अनुमति देना उचित नहीं है.
अनलॉक फेज 3 में खुलेंगे जिम. ये भी पढ़े:देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, आत्महत्या की दी चेतावनी
उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि प्रवासियों की घर वापसी के चलते और कोरोना जांच में आई तेजी की वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. उनका मानना है कि प्रदेश में स्थिति अभी भी नियंत्रण में है. उनके अनुसार इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि अब तक प्रदेश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में अगर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत प्रदेश में योग संस्थानों और व्यायाम शालाओं को खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी जाती है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि योग संस्था संचालकों के साथ ही व्यायामशाला संचालकों को केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा.
वहीं, दूसरी ओर जिम व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें अपने जिम का संचालन दोबारा शुरू करने दिया जा रहा है. जिम इंस्ट्रक्टर अमन वोहरा बताते हैं कि हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की तरफ से पहले ही जिम के लिए गाइडलाइंस तैयार की जा चुकी है. इसके अनुसार जिनमें लोगों को 12 से 15 के बैच में ही बुलाया जाएगा. जिम के साथ ही जिम के सभी इक्विपमेंट्स को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं, जिम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.