देहरादून: आसरा ट्रस्ट और ज्ञान ज्योति ट्रस्ट की ओर से आज ज्ञान मंथन मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में देहरादून और उधमसिंह नगर जिले के करीब 30 सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल हुए. मेले में बच्चों ने खुद से तैयार किए मॉडल प्रस्तुत किए. बता दें कि आसरा ट्रस्ट और उत्तराखंड सरकार के बीच एमओयू साइन किया गया है. जिसके तहत ट्रस्ट की ओर से स्कूली बच्चों को साइंस टेक्नोलॉजी की जानकारी और बच्चों के आइडिया को मॉडल के रूप में तैयार करने के लिए जरूरी समान उपलब्ध कराया जाता है.
शिक्षकों को दिए गए इनोवेटिव आइडिया:ज्ञान मंथन मेले में बच्चों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए. इन सभी बच्चों को ज्ञान ज्योति ट्रस्ट की ओर से साइंस टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई है. साथ ही करीब 200 शिक्षकों को भी नए-नए इनोवेटिव आइडिया और बच्चों के स्किल को डेवलप करने के लिए संस्था की ओर से ट्रेनिंग दी गई है. ये सभी शिक्षक प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों के शिक्षक हैं, जो अपने स्कूलों में जाकर बच्चों के स्किल को डेवलप करेंगें.
200 शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग: आसरा ट्रस्ट की चेयरपर्सन शैला बृजनाथ ने बताया कि बच्चों के बेहतर भविष्य और उनके एजुकेशन को जॉब से कैसे जोड़ सके, इसके लिए तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के तमाम सरकारी स्कूलों के करीब 200 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वो बच्चों के स्किल्स को समझकर उनको आगे का रास्ता दिखा सके.