देहरादून:देश में अगले साल होने वाले आईपीएल 2020 में खेलने के लिए इस बार 997 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 332 खिलाड़ी नीलामी के लिए सेलेक्ट किये गए थे. जिसमें से 9 खिलाड़ी उत्तराखंड से चुने गए हैं.
आईपीएल की नीलामी लिस्ट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड टीम के उन्मुक्त चंद, सौरभ रावत और हिमांशु बिष्ट शामिल हुए हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले 6 अन्य खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं. जिनमें आयुष बडोनी जो इंडिया अंडर-19 टीम में है. आर्यन जुयाल जो उत्तर प्रदेश टीम में है. अनुज रावत और मयंक रावत जो दिल्ली टीम में है. अभिनव ईश्वरन जो बंगाल टीम में है और शुभम सिंह पुंडीर जो जम्मू कश्मीर टीम में है. इन सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा गया था.