उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: मसूरी में गुरविंदर सिंह ने बढ़ाए मदद के हाथ, लोगों को फ्री में बांट रहे मास्क - Corona virus in Mussoorie

कोरोना को हराने के लिए हर कोई अपनी ओर से प्रयास कर रहा है. वहीं मसूरी में स्थानीय व्यवसायी स्वामी गुरविंदर सिंह मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित कर रहे हैं.

फ्री में बांट रहे कपड़े से बने मास्क
फ्री में बांट रहे कपड़े से बने मास्क

By

Published : Apr 16, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 11:21 AM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित है. शहर में कोरोना का कहर नहीं पहुंच पाया है. इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी बढ़-चढ़कर प्रयास कर रहे हैं.

मसूरी में कोरोना वायरस में स्थानीय व्यवसायी स्वामी गुरविंदर सिंह अपने छोटे कारखाने में कपड़े के मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं गुरविंदर सिंह ने कहा कि जब तक लॉकडाउन नहीं खुलता, जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराते रहेंगे.

फ्री में बांट रहे कपड़े से बने मास्क

गुरविंदर सिंह अपने छोटे से एक कारखाने में कपड़े के मास्क तैयार करवा रहे हैं और जरूरतमंदों को फ्री में बांट रहे हैं. गुरविंदर सिंह की मानें तो कुछ दिन उनके कारीगर ने कपड़े के करीब 10 मास बनवाएं जो लोगों को काफी पसंद आए. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से घर में बने मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का आह्वान किया. तब से उन्होंने अपने कारीगर को मास्क बनाने में लगाया हुया है.

पढ़ें-लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह

उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन चालू रहेगा. साथ ही उनके प्रयास की काफी सराहना हो रही है.वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महासचिव जगजीत कुकरेजा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी को मास्क पहनना जरूरी है. ऐसे में बाजार में मास्क की भारी कमी है. वहीं गुरविंदर सिंह द्वारा बनाए जा रहे होममेड मास्क है, जो काफी अच्छे और दोबारा प्रयोग में लाने वाले हैं.

Last Updated : Apr 16, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details