उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबकारी अधिकारी पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस गुरुग्राम से देहरादून ट्रांसफर - Gurugram Case Dehradun Transfer

उत्तराखंड आबकारी विभाग के अधिकारी पर गुरुग्राम की रहने वाली एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में केस दर्ज कराया है. गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमे को डालनवाला कोतवाली को ट्रांसफर किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Dehradun Crime News
देहरादून लेटेस्ट हिंदी न्यूज

By

Published : Jan 22, 2022, 9:04 PM IST

देहरादून: गुरुग्राम की रहने वाली एक महिला ने उत्तराखंड आबकारी विभाग के अधिकारी पर शादी की झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने गुरुग्राम में आबकारी विभाग के अधिकारी के खिलाफ तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है. उसके बाद केस को डालनवाला कोतवाली को ट्रांसफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अग्रिम तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका साल 2015 में पति से तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे देहरादून में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं. महिला ने दूसरी शादी के लिए डेटिंग एप पर प्रोफाइल बनाई हुई थी. उसकी प्रोफाइल पर मनोज कुमार उपाध्याय नाम के शख्स ने अपनी डिटेल भेजकर शादी का प्रस्ताव भेजा था. उसने जब मनोज कुमार से सरकारी आईडी मांगी तो पता चला कि वह आबकारी विभाग में अधिकारी है.

महिला ने बताया कि तीन सितंबर 2017 को जब वह देहरादून आई तो मनोज कुमार उसे मसूरी घूमाने ले गया. इस दौरान वो दो दिन तक मसूरी में रहे. इस दौरान मनोज ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया. उसके बाद वह नोएडा चली गई. उसके बाद मनोज अक्टूबर और नवंबर 2017 को नोएडा गया और महिला के घर पर रुका. इस दौरान भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा में डंपर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

साल 2018 के बाद मनोज कुमार ने महिला से दूरी बनानी शुरू कर दी और कहा कि उसके पत्नी और बच्चे हैं, इसलिए आगे से उसे फोन मत करना. डालनवाला थाना प्रभारी कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि महिला की शिकायत पर 6 जनवरी, 2022 को सुशांत लोक गुरुग्राम (हरियाणा) में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गय. घटनास्थल देहरादून होने के चलते मुकदमा डालनवाला कोतवाली को ट्रांसफर किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details