देहरादून:24 नवंबर के सार्वजनिक अवकाश में शासन ने बदलाव किया है. अब 28 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर छुट्टी होगी. अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. बुधवार को उत्तराखंड शासन की ओर से अवकाश में बदलाव की तिथि का शासनादेश जारी किया गया.
गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के अवकाश में बदलाव, 24 के बदले 28 नवबंर को होगी छुट्टी - उत्तराखंड शासन
उत्तराखंड शासन ने गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के अवकाश में बदलाव किया है. 24 नवंबर के सार्वजनिक अवकाश में बदलाव करते हुए शासन ने 28 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस छुट्टी घोषित किया है.
![गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के अवकाश में बदलाव, 24 के बदले 28 नवबंर को होगी छुट्टी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17010268-thumbnail-3x2-ukkk.jpg)
Etv Bharat
आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश में 24 नवंबर के सार्वजनिक अवकाश के बदले अब 28 नवंबर अवकाश रहेगा. वहीं, उत्तराखंड सचिवालय/विधानसभा और जिन कार्यालयों में 5 दिवसीय सप्ताह लागू है. वहां पर अवकाश लागू नहीं होगा.