उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न, गुरु प्रसाद गोदियाल बने अध्यक्ष - देहरादून न्यूज

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव में गुरु प्रसाद गोदियाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार ने 78 मतों से जीत हासिल की है.

dehradun
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न

By

Published : Oct 4, 2020, 1:12 PM IST

देहरादून: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में बीते दिन चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के चुनाव संपन्न हो गए हैं. जिसमें गुरु प्रसाद गोदियाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार ने 78 मतों से जीत हासिल की है.

चंदन नगर स्थित CMO कार्यालय में हुए चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण)के चुनाव में अध्यक्ष पद पर गुरु प्रसाद गोदियाल ने नेल्सन अरोड़ा को 79 वोट से मात दी. जबकि नेल्सन अरोड़ा को 58 मत ही प्राप्त हुए. वहीं, अध्यक्ष पद पर रद्द हुए मतपत्रों की संख्या 4 रही. इससे अलावा कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार 78 मतों से विजयी हुए, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर उनकी टक्कर नवीन शर्मा से थी. जिन्हें 51 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद पर रद्द हुए मतपत्रों की संख्या 12 रही.

ये भी पढ़ें: मसूरी कैंपटी फॉल में बढ़ी सैलानियों की आमद, व्यवसायियों के खिले चेहरे

सभी चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक उनियाल, BS रावत, मनवर सिंह नेगी और दिनेश की देखरेख में संपन्न हुए. इस दौरान कर्मचारियों ने चयनित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जाहिर की. वहीं, गुरु प्रसाद गोदियाल ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वो उनके हितों की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details