देहरादून: आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह राठौड़ को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है.आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके पाल ने इस बात की जानकारी दी.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंक चुका है. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनैतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कोई कमी कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे में पार्टी पार्टी विरोधी गतिविधियों वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.
आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके पाल ने बताया कि गुरमेल सिंह राठौड़ बीते कुछ समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे और पार्टी की छवि को लगातार धूमिल करने का काम कर रहे थे. जिसे देखते हुए आप ने तत्काल उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.