उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: AAP ने गुरमेल सिंह को पार्टी से किया निष्कासित - Dehradun Latest News

गुरमेल सिंह राठौड़ ने आप को भ्रष्ट पार्टी बताते हुए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. जबकि आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके पाल ने बताया कि गुरमेल सिंह राठौड़ बीते कुछ समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे और पार्टी की छवि को लगातार धूमिल करने का काम कर रहे थे.

dehradun
AAP ने गुरमेल सिंह को पार्टी से किया निष्कासित

By

Published : Jan 17, 2022, 10:46 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह राठौड़ को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है.आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके पाल ने इस बात की जानकारी दी.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंक चुका है. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनैतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कोई कमी कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे में पार्टी पार्टी विरोधी गतिविधियों वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.

आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके पाल ने बताया कि गुरमेल सिंह राठौड़ बीते कुछ समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे और पार्टी की छवि को लगातार धूमिल करने का काम कर रहे थे. जिसे देखते हुए आप ने तत्काल उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

पढ़ें-हरक सिंह की बर्खास्तगी: सीएम धामी बोले- परिवार के लोगों के लिए मांग रहे थे टिकट, इसलिए निकाला

उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान के तहत अगर कोई भी कार्यकर्ता या प्राथमिक सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं की जाएगी.

गुरमेल ने पार्टी पर लगाया आरोप: गुरमेल सिंह राठौड़ ने आप को भ्रष्ट पार्टी बताते हुए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहाकि आम आदमी पार्टी की कांग्रेस और भाजपा की राह पर चल रही है जमीनी नेता और सच्चे कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. दरअसल, हाल में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले प्रवीण बंसल को टिकट दिए जाने से गुरमेल सिंह राठौर खफा चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details