उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रॉयल वेडिंगः पांच किलो चांदी से बना है शादी का कार्ड, 100 पंडित औली में पढ़ेंगे मंत्र, जानिए किसकी है शादी

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तमाम चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. मेहमानों को निमंत्रण देने के लिए 5 किलो चांदी से शादी कार्ड तैयार किया गया है. साथ ही इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान बताया जा रहा है.

पांच किलो चांदी से बना है शादी का कार्ड.

By

Published : Jun 9, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 11:18 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चर्चित सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधु लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं एक बार फिर एनआरआई गुप्ता बंधु चर्चाओं में हैं. गुप्ता बंधु के बेटों की शादी 20 और 22 जून को औली में होगी. मेहमानों को निमंत्रण देने के लिए 5 किलो चांदी से शादी कार्ड तैयार किया गया है. साथ ही इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान बताया जा रहा है.

सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तमाम चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के औली में होने जा रही 200 करोड़ की इस हाई प्रोफाइल शादी में निमंत्रण कार्ड को 5 किलो चांदी के साथ तैयार किया गया है. निमंत्रण कार्ड पर बदरीनाथ और केदारनाथ की फोटो भी चांदी से तैयार की गई है.

इस शादी के शाही कार्ड को 5 किलो चांदी से तैयार किया गया है. इस शादी को 100 पंडितो का दल संपन्न करवाएगा. साथ ही कई बॉलीवुड स्टार इस शादी में अपनी परफॉर्मेंस देंगे. वहीं, देश-विदेश के 400 से ज्यादा व्यंजन इस शादी में परोसे जाएंगे, जिसमें उत्तराखंड के व्यंजनों को भी जगह मिलेगी.

ऐसा है शाही शादी का कार्ड
गुप्ता बंधु के बेटों की इस शादी का अनोखा कार्ड एक बड़े बॉक्स में होगा. साथ ही इसमें शादी की जानकारी देने वाली 6 अलग-अलग प्लेट्स हैं. सभी प्लेट्स चांदी की बनी हैं और इनका वजन करीब 5 किलो का है. निमंत्रण कार्ड में केवल चांदी ही नहीं, बल्कि प्रिंटर पेपर कार्ड भी अनोखा है.

सौ पंडितो का दल करवाएगा शादी, त्रिजुगीनारायण जाएंगे नवदंपत्ति
बता दें कि उद्योगपति अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत की शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक का विवाह दुबई के रियल स्टेट कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी से हो रही है. सूर्यकांत की शादी 20 जून को और शशांक की 22 जून को होगी. गुप्ता बंधुओं के अनुसार वो अपने पुत्रों की शादी इटली में करना चाहते थे, लेकिन राज्य सरकार की उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की योजना के तहत उन्होंने इस शादी के लिए औली का चयन किया है.

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'

इस शाही शादी को 100 पंडितों का दल संपन्न करवाएगा. नवदंपति को स्वामी अवधेशानंद महाराज, कथा वाचक रमेश भाई ओझा भी आशीर्वाद देने पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार, विवाह के बाद दोनों नवदंपति भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लेने त्रिजुगीनारायण भी जाएंगे.

शाही शादी में कई स्टार देंगे परफॉर्मेंस
औली में होने जा रही इस शाही शादी में बॉलीवुड के तमाम नामचीन कलाकार भी पहुंच रहे हैं. इस विवाह समारोह में कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, समेत कई बॉलीवुड स्टार पहुंचने वाले हैं. विवाह समारोह के दौरान कैलाश खेर, शंकर एहसान लॉय, विशाल शेखर भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही एक इंटरनेशनल म्यूजिक कंपनी और एक रॉक बैंड भी मेहमानों का मनोरंजन करेंगे.

Last Updated : Jun 9, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details