देहरादून: प्रदेश के बहुचर्चित शाही शादी मामले में गुप्ता बंधुओं को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से गुप्ता बंधुओं को ₹2.50 करोड़ वापस लौटने के आदेश दिए हैं. गुप्ता बंधुओं ने शादी के दौरान सरकार के पास 3 करोड़ रुपये जमा किए थे. वहीं सफाई व पर्यावरण के मामले में अब फरवरी 2020 में सुनवाई होगी.
प्रदेश की बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं की शादी के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार को गुप्ता बंधुओं से लिये 3 करोड़ में से 2.50 करोड़ रुपए वापस लौटने के आदेश दिए हैं, कोर्ट के इस आदेश से गुप्ता बंधुओं को बड़ी राहत मिली है.
गुप्ता बंधुओं को मिली राहत. आपको बता दें कि अधिवक्ता रक्षित जोशी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि उत्तराखंड के औली ( बुग्याल ) में उद्योगपती के बेटों की शादी 18 से 22 जून 2019 को होने जा रही है, जिसमें मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए करीब 200 हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई और इन हेलीकॉप्टर से पर्यावरण को खतरा होगा. साथ ही बुग्याल और इन क्षेत्रों में रहने वाले जानवरों को भी खतरा होगा.
साथ ही याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट की एकल पीठ द्वारा दिए गए पूर्व के आदेशों की अनदेखी की जा रही है, जिसमें कोर्ट ने पहाड़ी क्षेत्रों बुग्याल आदि में किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया था, लिहाज पर शादी रोक लगाई जाए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.