उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटे रोहित को प्यार से गुंजनू बुलाते थे एनडी तिवारी - उज्ज्वला तिवारी

रोहित की शादी मई 2018 में अपूर्वा शुक्ला से हुई थी. अपूर्वा मध्यप्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखती हैं.

बेटे रोहित को प्यार से गुंजनू बुलाते थे एनडी

By

Published : Apr 16, 2019, 8:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एनडी तिवारी की बेटे रोहित शेखर तिवारी का दिल्ली में निधन हो गया है. पिता-पुत्र से जुड़ी कई ऐसी बाते है, जिन्हें रोहित अकसर याद किया करते थे. रोहित ने एक बातों-बातों में जिक्र किया था कि एनडी तिवारी उन्हें प्यार से गुंजनू बुलाते थे.

पढ़ें- एक साल भी नहीं रहा रोहित और अपूर्वा का साथ, 18 मई को लिए थे सात फेरे

रोहित ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बीते 4 साल में मुझे मेरे पिता से इतना प्यार मिला कि मैं बचपन के दिन पूरी तरह भूल चुका हूं. रोहित कहते थे कि वो खुशकिस्तम है कि वे एक ऐसे इंसान के बेटे है, जिन्हें लाखों लोग उनकी सेवा के लिए प्यार करते हैं.

बता दें कि एनडी तिवारी की दो शादियां हुई थी. उनकी पहली पत्नी सुशीला तिवारी थीं और दूसरी उज्ज्वला तिवारी. रोहित एनडी तिवारी और उज्ज्वला शर्मा की जैविक (बायोलॉजिकल) संतान थे. पिता का नाम पाने के लिए रोहित ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. हाल ही ऐसी सूचनाएं भी मिल रही थी कि रोहित कांग्रेस ज्वाइन करने वाले है. रोहित ने जनवरी 2017 में बीजेपी की सदस्यता ली थी.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने नैनीताल पहुंचे थे रोहित, देखिये उनका आखिरी वीडियो

रोहित की शादी मई 2018 में अपूर्वा शुक्ला से हुई थी. अपूर्वा मध्यप्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखती हैं और तब वे सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details