देहरादून: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एनडी तिवारी की बेटे रोहित शेखर तिवारी का दिल्ली में निधन हो गया है. पिता-पुत्र से जुड़ी कई ऐसी बाते है, जिन्हें रोहित अकसर याद किया करते थे. रोहित ने एक बातों-बातों में जिक्र किया था कि एनडी तिवारी उन्हें प्यार से गुंजनू बुलाते थे.
पढ़ें- एक साल भी नहीं रहा रोहित और अपूर्वा का साथ, 18 मई को लिए थे सात फेरे
रोहित ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बीते 4 साल में मुझे मेरे पिता से इतना प्यार मिला कि मैं बचपन के दिन पूरी तरह भूल चुका हूं. रोहित कहते थे कि वो खुशकिस्तम है कि वे एक ऐसे इंसान के बेटे है, जिन्हें लाखों लोग उनकी सेवा के लिए प्यार करते हैं.