डोईवाला: नागल बुलंदावाला में गुलदार का आतंक है. यहां गुलदार घर से मवेशियों और कुत्तों को उठाकर ले जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ताजा मामले में भी गुलदार घर से कुत्ते को उठाकर ले गया. घर से कुत्ते को ले जाते हुए गुलदार का वीडियो सीसीटीवी (Guldar video captured in CCTV) में कैद हो गया.
पूर्व ग्राम प्रधान उम्मेद बोरा (former village head umaid bora) ने बताया पिछले साल भी गुलदार का आतंक ग्रामीणों को सोने नहीं दे रहा था. दर्जनों मवेशियों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. एक बार फिर गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. उन्होंने बताया गांव में एक नहीं बल्कि कई गुलदार देखे गए हैं. ग्रामीणों को भय सता रहा है कि गुलदार बच्चों को उठाकर ना ले जाए. पूर्व ग्राम प्रधान उम्मेद बोरा ने विभाग से गुलदार के पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.