उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में गुलदार ने कुत्ते का किया शिकार, देखें सीसीटीवी फुटेज - Guldar took away dog from the house in Doiwala

डोईवाला के कई इलाकों में एक बार फिर से गुलदार (Guldar in Doiwala) दिखाई दे रहा है. जिसके कारण ग्रामीण दहशत (Panic among villagers due to Guldar) में हैं.

Etv Bharat
घर से कुत्ते को उठा ले गया गुलदार

By

Published : Dec 15, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 10:25 PM IST

डोईवाला: नागल बुलंदावाला में गुलदार का आतंक है. यहां गुलदार घर से मवेशियों और कुत्तों को उठाकर ले जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ताजा मामले में भी गुलदार घर से कुत्ते को उठाकर ले गया. घर से कुत्ते को ले जाते हुए गुलदार का वीडियो सीसीटीवी (Guldar video captured in CCTV) में कैद हो गया.

घर से कुत्ते को उठा ले गया गुलदार

पूर्व ग्राम प्रधान उम्मेद बोरा (former village head umaid bora) ने बताया पिछले साल भी गुलदार का आतंक ग्रामीणों को सोने नहीं दे रहा था. दर्जनों मवेशियों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. एक बार फिर गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. उन्होंने बताया गांव में एक नहीं बल्कि कई गुलदार देखे गए हैं. ग्रामीणों को भय सता रहा है कि गुलदार बच्चों को उठाकर ना ले जाए. पूर्व ग्राम प्रधान उम्मेद बोरा ने विभाग से गुलदार के पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.

पढे़ं-सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में उठाया मानव-वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा, ठोस नीति बनाने की मांग

स्थानीय अजय कुमार ने बताया दुधली क्षेत्र में गुलदार के एक बार फिर दिखाई देने लगा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत है. उन्होंने कहा कई लोग गांव से शुगर फैक्ट्री में ड्यूटी करने जाते हैं. छात्र-छात्राएं भी डोईवाला ट्यूशन पढ़ने या अन्य कामों से जाते हैं, ऐसे में कभी उन्हें देर भी हो जाती है. गुलदार के दिखाई देने से ये सभी भयभीत हैं.

लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा गुलदार की सूचना पर वन विभाग की टीम गश्त कर रही है. अगर जरूरत पड़ी तो गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जायेगा. गुलदार की लोकेशन के लिए नाइट सेंसर कैमरे भी लगाए जाएंगे.

Last Updated : Dec 15, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details