श्रीनगर: इन दिनों गुलदार के आतंक (Guldar terror) के कारण आम लोगों में भय का माहौल है. कल देर रात श्रीनगर के भक्तयाना में लोगों को दो गुलदार दिखाई दिए. वहीं, आज सुबह गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास गर्ल्स हॉस्टल में एक गुलदार आ धमका (Guldar entered Chauras Girls Hostel ). जिससे छात्राएं सहित हॉस्टल स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वन विभाग ने छात्राओं को एहतियातन हॉस्टल में रहने की हिदायत दी है. फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है.
अभी तक किये गए वन विभाग के सर्च ऑपरेशन में टीम को गुलदार के पंजों के निशान (paw prints of guldar) भी मिले हैं. पूरे हॉस्टल परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने से गुलदार का कहीं पता नहीं चल रहा है. पूरे हॉस्टल परिसर में गढ़वाल विवि के 6 गर्ल्स हॉस्टल है, जिनमें 380 छात्रायें रहती हैं.