ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायवाला स्थित सौंग नदी किनारे घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. इस साल में यह गुलदार के हमले की तीसरी घटना है. पिछले छह सालों में गुलदार के हमले से अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
महिला को गुलदार ने बनाया निवाला इस क्षेत्र में लंबे समय से एक आदमखोर गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार साहबनगर निवासी कमला देवी दो अन्य महिलाओं के साथ सौंग नदी किनारे घास लेने गयी थी. इस दौरान झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया. जब तक बाकी अन्य महिलाएं कुछ समझ पाती तबतक गुलदार कमला देवी को उठाकर जंगल की तरफ ले गया.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद महिला का अधखाया शव बरामद हुआ. गुलदार के लगातार हमले होने के कारण ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि पार्क प्रशासन की लापरवाही के कारण ही लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्क प्रशासन ने जल्द ही कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की तो ग्रामीणों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने बताया कि गांव के आसपास पिछले काफी समय से आदमखोर गुलदार मंडरा रहा है. अबतक वह कई मवेशियों को भी मार चुका है. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी के बताया कि गुलदार के हमले से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि रायवाला क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक पसरा हुआ है. पिछले छह सालों में गुलदार के हमले से अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.