देहरादून: उत्तराखंड में गुलदार के हमलों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. गुलदार द्वारा किए जाने वाले हमले इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि अब राजधानी के लोग भी सुरक्षित नहीं है. दरअसल ताजा मामला राजपुर रोड के बेहद नजदीक पोस्ट इलाके कैनल रोड पर पड़ने वाले बाला सुंदरी मंदिर के पास का है, जहां पर गुलदार ने एक 12 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला किया है. घटना के बाद घायल अवस्था में बच्चे को वन विभाग की टीम ने दून अस्पताल में भर्ती कराया है.
लकड़ी बीनने गए बच्चे पर गुलदार ने किया हमला:क्षेत्र के उप्रभागी वन अधिकारी उदय गॉड ने बताया कि 12 साल का निखिल अपने कुछ और साथियों के साथ बाला सुंदरी मंदिर के पास पड़ने वाले जंगल में ठंड से बचने के लिए लकड़ियां बीनने गया था. इसी दौरान गुलदार ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि हमले में आसपास मौजूद लोगों ने निखिल को बचा लिया, लेकिन गुलदार ने उसपर बेहद घातक वार किए हैं. उन्होंने बताया कि निखिल के सिर और कई जगहों पर चोटें आई हैं. फिलहाल घटना वाले स्थल पर पिंजरे लगा दिए गए हैं और वन विभाग की टीम को भी इस इलाके में तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:गुलदार हमले में बच्ची की मौत का मामला, गोदियाल बोले- संकट में लोगों के प्राण, सरकार थपथपा रही पीठ