उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुड्डू लाल और किशोरी नंदन डोभाल ने थामा आप का दामन - Guddu Lal of Tharali assembly joins Aam Aadmi Party

थराली से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके गुड्डू लाल और किशोरी नंदन डोभाल ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. डोभाल यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे हैं, जबकि गुड्डू लाल थराली विधानसभा क्षेत्र के नेता हैं.

guddu-lal-and-kishori-nandan-doval-joined-aam-aadmi-party-today
गुड्डू लाल और किशोरी नंदन डोभाल ने थामा आप का दामन

By

Published : Oct 15, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 4:52 PM IST

देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनावों में जुटी आम आदमी पार्टी लगातार अपना कुनबा मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को थराली विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके गुड्डू लाल ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल की मौजूदगी में गुड्डू लाल और उनके समर्थकों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. गुड्डू लाल 2017 में थराली विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. इस दौरान उन्हें 7088 वोट हासिल किये थे. गुड्डू नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण आंदोलन में सक्रिय रहे थे.

गुड्डू लाल और किशोरी नंदन डोभाल ने थामा आप का दामन

पढ़ें-दुर्गा विसर्जनः विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की विदाई, भक्तों के छलके आंसू

इस दौरान सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा गुड्डू लाल क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहे हैं. उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर लोगों को नव निर्माण की परिभाषा समझा रही है. जनता से आम आदमी पार्टी को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने कहा गुड्डू लाल ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है. कर्नल कोठियाल ने कहा गुड्डू लाल जिस क्षेत्र के हैं, वह दुर्गम क्षेत्रों में से एक है. उनके आने से पार्टी को पहाड़ में मजबूती मिलेगी.

पढ़ें-हरिद्वार में नागा साधुओं ने दशहरा पर किया शस्त्र पूजन, ऐसे पड़ी ये परंपरा

इसके साथ ही पार्टी कार्यालय में आज किशोरी नंदन डोभाल ने भी आप की सदस्यता ग्रहण की. डोभाल यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे हैं. कर्नल कोठियाल ने किशोरी नंदन डोभाल और उनके समर्थकों को विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

Last Updated : Oct 15, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details