देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कंस्ट्रक्शन कंपनियों द्वारा जीएसटी चोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसके बाद देहरादून जीएसटी ईकाई की विशेष टीम एक्शन (action of gst unit in dehradun) में है. देहरादून जीएसटी ईकाई ने देहरादून रेस्ट कैंप रोड स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सूचना के आधार पर छापेमारी (gst unit raided the construction company) की. जीएसटी विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में जांच पड़ताल में साढ़े 5 करोड़ से अधिक की जीएसटी (कर) चोरी (GST evasion in Dehradun) पकड़ी गई.
जैसे ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकाउंट में जीएसटी चोरी का पर्दाफाश हुआ वैसे ही आनन-फानन में कंपनी संचालक द्वारा कार्रवाई के दौरान ही 1 करोड़ 62 लाख रुपए की जीएसटी जमा कराई गई. जबकि शेष 4 करोड़ रुपए की बकाया जीएसटी के लिए कम्पनी द्वारा कुछ समय का समय मांग कर भुगतान के लिए हामी भरी गई है. इस कार्रवाई के दौरान राज्य जीएसटी की टीम ने कंपनी के दस्तावेज और अकाउंट से संबंधित जीएसटी चोरी की सभी पेपर अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई को जारी रखा.
पढ़ें-शंकराचार्य अधोक्षजानंद ने काशी-मथुरा पर मुस्लिमों को दी ये सीख, चारधाम यात्रा पर भी सलाह