ऋषिकेश/हरिद्वार: कांवड़ मेले में भारी बारिश के बीच ड्यूटी कर रहे जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे प्रहरियों को एसपी अरुणा भारती ने रेनकोट उपलब्ध कराकर बेहतर ड्यूटी करने के निर्देश दिए. एसपी ने जवानों को कहा कि उत्कृष्ट ड्यूटी करने वालों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की जाएगी.
शुक्रवार को हरिद्वार से एसपी जीआरपी अरुणा भारती योग नगरी स्टेशन पहुंची. उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे प्रहरियों को कांवड़ मेले के दौरान भारी बारिश से बचने के लिए रेनकोट वितरित किए. एसपी ने जवानों को कहा कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में जीआरपी सिविल पुलिस के साथ अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है. कांवड़ मेले के जितने भी दिन बचे हैं, उसमें कांवड़ियों की संख्या लाखों में बढ़ रही है, इसलिए किसी सभी जवानों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी है.
पढ़ें-मालन पुल बहने पर तेज हुई राजनीति, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने लगाए ये आरोप
एसपी ने बताया कि इस बार कांवड़ मेले में जीआरपी के जवानों के साथ आरपीएफ के जवानों ने भी अपनी ड्यूटी को लेकर अहम भूमिका निभाई है. रेलवे ने पहली बार रेलवे प्रहरियों की सेवा भी कांवड़ मेले में ली है. कांवड़ मेले के दौरान उत्कृष्ट ड्यूटी करने वाले जवानों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की जाएगी. जीआरपी के नए थाना और चौकियां खोलने का प्रस्ताव शासन में लंबित है. कुछ नए पदों पर भी भर्तियां की जानी हैं. जल्द ही शासन से हरी झंडी मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-'मिस्टर सिन्हा, मुझे तुरंत समाधान चाहिए'...मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, आपदा सचिव को फटकार
कांवड़िये को पुलिस ने बचाया:देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कांगड़ा घाट में अचानक एक कांवड़िया गंगा स्नान करते हुए बेहोश हो गया. जिसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा. इस पर आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर वहां तैनात एसडीआरएफ के जवान शिवम सिंह ने तत्काल पानी में छलांग लगा दी. जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िये को बेहोशी की हालत में गंगा से बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल भिजवाया. पुलिस ने बताया कांवड़िये का नाम गौरव (26) है, जो सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है. वह हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए आया था.