उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी से झगड़े के बाद फैलाई स्टेशन पर बम होने की अफवाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार - भारतीय रेलवे, जीआरपी ने मुकदमा किया दर्ज

रेलवे स्टेशन पर बम होने की अफवाह फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिवारिक कलेश की वजह से आरोपी ने ट्रेन में बम की अफवाह फैलाई थी.

आरोपी को किया अरेस्ट.

By

Published : Aug 10, 2019, 8:58 AM IST

देहरादून: जनता एक्सप्रेस में बीते दिन बम की अफवाह फैलाने वाले आरोपी को जीआरपी द्वारा गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अफवाह की सूचना पर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को रोकना पड़ा था. जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई थी. पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदी था.

गौर हो कि बीते दिनों रेलवे स्टेशन देहरादून पूछताछ कक्ष में ड्यूटी में तैनात रेलवे महिला कर्मचारी रीना डोभाल और रेखा शर्मा ने सूचना दी कि एक व्यक्ति पूछताछ काउंटर पर आया और बोला कि जनता एक्सप्रेस में कोई हादसा होने वाला है, ट्रेन को डोईवाला से पहले रोक सको तो रोक लो, यह कहते हुए वो पूछताछ केंद्र से भाग गया.

जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को तत्काल सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसपी सिटी सहित पुलिस बल रेलवे स्टेशन पहुंचे और जनता एक्सप्रेस के सभी कोचों और रेलवे यात्रियों के सामान की चेकिंग की. साथ ही रेलवे स्टेशन और ट्रैकों को भी चेक किया गया.

पढ़ें-युवक को बहाकर ले गई उफनती अलकनंदा नदी, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

पुलिस द्वारा ट्रेन को सही तरीके से चेक करने के बाद ट्रेन को डेढ़ घंटे के बाद रवाना किया गया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की फोटो निकाली गई. जांच में पता चला कि जनता एक्सप्रेस ट्रेन से ही आरोपी व्यक्ति आशीष नंदा के साथ सास- ससुर लखनऊ जा रहे थे.

जीआरपी प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष नंदा शराब का आदी है और 8 अगस्त को दिनभर शराब के नशे में था. आशीष नंदा अपने सास-ससुर को अपनी पत्नी के साथ देहरादून रेलवे स्टेशन पर लखनऊ जाने के लिए जनता एक्सप्रेस में बिठाने के लिए आया था.

रेलवे स्टेशन पर आशीष नंदा अपनी पत्नी के साथ नशे में झगड़ा कर रहा था. झगड़े के बाद आशीष नंदा स्टेशन से बाहर चला गया. उसके बाद उसने पूछताछ केंद्र पर झूठी खबर दी. वहीं गलत सूचना देने के आरोप में जीआरपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details