केदारनाथ:16 जून 2013 को केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा को आज 6 साल पूरे हो चुके हैं. यह आपदा हिमालयी क्षेत्र की सबसे बड़ी विनाशकारी आपदा थी. जिसमें सरकारी आंकड़ों के निसाब से लगभग 5 हजार लोग काल के गाल में समा गये. इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे भी शामिल थे.
केदारनाथ त्रासदी को 6 साल पूरे होने के मौके पर ETV Bharat की टीम केदारधाम पहुंची. इस दौरान उस भयानक मंजर को लेकर तीर्थ पुरोहित से बातचीत की. साल 2013 के उस भयानक दिन को याद करते हुए तीर्थ पुरोहित ने बताया कि 15 जून 2013से शुरू हुई बारिश 24 घंटों से लगातार जारी थी.
लगातार जारी बारिश को देखकर एहसास होने लगा था कि यह सामान्य बारिश नहीं है. अगले दिन देर शाम बाबा केदार की आरती खत्म होने के कुछ देर बाद ही अचानक ही पीछे की पहाड़ी से जल सैलाब आया जो चंद मिनटों में ही बाबा केदार के मंदिर को छोड़ आस-पास मौजूद अन्य सभी इमारतों को अपने साथ बहा ले गया.
स्थानीय निवासियों में शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी- तीर्थ पुरोहित