उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में भारी बारिश ने बरपाया कहर, ऐसी हैं बारिश से तबाही की तस्वीरें, देखें Ground Zero रिपोर्ट - ऐसी हैं बारिश से तबाही की तस्वीरें

उत्तराखंड में शनिवार को आसमान से आफत बरसी है. प्रदेश भर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है. देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो से ताजा हालात का जायजा लिया.

cloudburst from Dehradun Maldevta
cloudburst from Dehradun Maldevta

By

Published : Aug 20, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 5:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड राज्य में पिछले 2 दिनों से हो रही आफत की बारिश ने आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसका असर राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों पर देखने को मिल रहा (Dehradun Maldevta cloudburst) है.

वर्तमान हालात यह है कि राजधानी देहरादून शहर से चंद किलोमीटर दूर देर रात बादल फटने की वजह से तबाही का मंजर उत्पन्न हो गया है. बादल फटने की घटना की वजह से करीब 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं और कई लोग घायल हो गए (disaster after cloudburst) है. कई घर मलबे में दब गए हैं. हालांकि मौके पर सरकारी हेलीकॉप्टर के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती करा गया.

देखें Ground Zero रिपोर्ट
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश से तबाही, यमकेश्वर में बादल फटने से वृद्धा की मौत, टिहरी में दो की जान गई

ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो (Ground report of disaster) से खौफनाक तस्वीरें को दिखा रहा है. इन तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि यह कितनी भयावह आपदा आई है, जिसने न सिर्फ तबाही मचाई है, बल्कि कई जिंदगियों को भी लील गई है.

इस भीषण आपदा की वजह से तमाम लोग बेघर हो गए हैं. क्योंकि तमाम घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं. कई परिवारों ने जंगलों में रात बिताकर अपने आप को बचाया है. हालांकि, अभी भी राहत बचाव का कार्य जारी है, मौके पर एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस समेत कई टीमें राहत बचाव का काम कर रही हैं.

Last Updated : Aug 20, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details