देहरादून:उत्तराखंड राज्य में पिछले 2 दिनों से हो रही आफत की बारिश ने आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसका असर राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों पर देखने को मिल रहा (Dehradun Maldevta cloudburst) है.
वर्तमान हालात यह है कि राजधानी देहरादून शहर से चंद किलोमीटर दूर देर रात बादल फटने की वजह से तबाही का मंजर उत्पन्न हो गया है. बादल फटने की घटना की वजह से करीब 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं और कई लोग घायल हो गए (disaster after cloudburst) है. कई घर मलबे में दब गए हैं. हालांकि मौके पर सरकारी हेलीकॉप्टर के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती करा गया.