उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GROUND REPORT: देहरादून में ऐसा है स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का चक्रव्यूह - सुरक्षा व्यवस्था

कल सुबह से शुरू होने वाली मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून में बनाए गए मतगणना केंद्र का जायजा लिया.

मतगणना केंद्र

By

Published : May 22, 2019, 11:52 PM IST

देहरादून:लोकसभा चुनाव 2019 का मतगणना 23 मई को होनी है, जिसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर मतगणना सभी जिला मुख्यालयों पर की जाएगी. मतगणना केंद्र की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र में बैरिकेडिंग, केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल और केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगये गए हैं. ETV Bharat की टीम ने देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाए गये मतगणना केंद्र का जायजा लिया.

ईटीवी भारत की टीम ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा

पढ़ें- भारतीय सेना बनाने जा रही नया रिकॉर्ड, 22 हजार फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास करेंगे जवान

देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना के दिन किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थल को सुरक्षा के मद्देनजर तीन घेरे में रखा है. जिनमें पैरामिल्ट्री फोर्स, आईटीबीपी, बीएएसएफ, राज्य पुलिस और जिला पुलिस को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सभी जगह करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. मतगणना स्थल से 100 मीटर तक डिस्टेंस जोन रखा गया है और ट्रैफिक व्यवस्था के भी प्लान तैयार हैं, ताकि ट्रैफिक की कोई दिक्कत न हो. साथ ही फायर डिपार्टमेंट की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

निवेदिता कुकरेती, एसएसपी, देहरादून

मतगणना के दिन रहेगा ड्राई डे
देहरादून एसएसपी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार मतगणना के दिन ड्राई डे घोषित किया गया है. इसके लिए पहले ही आर्डर जारी कर दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने फिर से जारी आर्डर जारी किया है, जिसके तहत शराब के ठेके और बार बंद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details