ऋषिकेश : अनलॉक-01 में छूट मिलने के बाद अब दूल्हों ने भी शादी की अनुमति के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं. इस बात की तस्दीक तहसील में महज पांच दिन में 150 से अधिक शादी के अनुमति पत्र कर रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के चलते कई लोगों को पूर्व से तय शादियों को स्थगित करना पड़ा था. आलम यह है कि लोग छूट मिलने के तुरंत बाद से ही तहसील में शादी की अनुमति के लिए दौड़ लगा रहे हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया था. इन दिनों अनलॉक-01 का दूसरा चरण चल रहा है, जिसमें काफी हद तक छूट दी गई हैं. जब शादी करने की छूट मिली तो तहसील में विवाह की अनुमति के लिए कई लोगों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं. महज पांच दिन में ऋषिकेश तहसील में 150 से अधिक लोगों ने शादी करने की अनुमति मांगी है.