उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून आरटीओ कार्यलय में 3 अप्रैल से बनेंगे ग्रीनकार्ड, शुरू हुई तैयारियां

By

Published : Mar 24, 2023, 8:59 PM IST

चारधाम यात्रा के लिए ग्रीनकार्ड अनिवार्य है. देहरादून आरटीओ कार्यलय में 3 अप्रैल से बनने शुरू हो जाएंगे. ग्रीन कार्ड बनने के लिए परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. 3 अप्रैल से सभी लोकल कमर्शियल वाहन संचालक ग्रीन कार्ड बनवा सकते हैं.

Etv Bharat
देहरादून आरटीओ कार्यलय में 3 अप्रैल से बनेंगे ग्रीनकार्ड

देहरादून: चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यवसायिक वाहनों के लिए परिवहन विभाग ने ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया है. बिना ग्रीन कार्ड के चारधाम यात्रा संभव नहीं हो पाएगी. 3 अप्रैल से परिवहन विभाग के कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे. इसके लिए इन वाहनों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. यह टेस्ट पास करने के बाद ही व्यवसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड मिलेगा. वहीं, निजी वाहनों के लिए ग्रीन और ट्रिप कार्ड की कोई बाध्यता नहीं है.

बता दें चारधाम यात्रा की पूरी अवधि के लिए यह ग्रीन कार्ड मान्य रहेगा. ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए वाहन को आरटीओ कार्यालय में ले जाना पड़ेगा. यहां पर वाहनों के सभी कागज,आरसी,फिटनेस,प्रमाण पत्र,बीमा प्रमाण, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र,परमिट वाहन पर जमा करने का प्रमाण पत्र और चालक लाइसेंस चेक किया जाएगा. इसके बाद यह परीक्षण किया जाएगा कि संबंधित वाहन चार धाम यात्रा के लिए उपयुक्त है या नहीं. पर्वतीय मार्गों पर सफर के लिए वाहन का तकनीकी रूप से परीक्षण भी किया जाएगा.
पढे़ं-'भाजपा के विपक्ष मुक्त नारे का ये क्लाइमेक्स', राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले हरदा

वाहन की लाइट,डीपर,वाइपर,ब्रेक,स्टेरिंग और टायर आदि की जांच की जाएगी. वाहन में फर्स्ट एड किट, लकड़ी का गुटका और अग्निशमन यंत्र होना अनिवार्य है. यह सभी परीक्षणों के बाद ही व्यवसायिक वाहन स्वामी को greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के बाद ही ग्रीन कार्ड दिया जाएगा. इस कार्ड के बाद सभी कमर्शियल वाहनों को ट्रिप के लिए वाहन स्वामी को ट्रिप कार्ड लेना होगा. इस ट्रिप कार्ड के लिए भी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया व्यवसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने के लिए परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. 3 अप्रैल से सभी लोकल कमर्शियल वाहन संचालक ग्रीन कार्ड बनवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details