देहरादूनः 3 मई यानी कल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) का आगाज हो जाएगा. चारधाम यात्रा को लेकर सम्भागीय परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परिवहन विभाग (RTO) की ओर से चारधाम यात्रा में वाहनों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने के लिए सभी जिलों में व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही नारसन और आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भी व्यवस्था की गई है, जिससे कि यात्रा पर आने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की समस्या न हो.
आरटीओ अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक साढ़े 3 हजार वाहनों के ग्रीन कार्ड बन (green card of vehicles) चुके हैं. साथ ही निजी वाहनों को भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिससे यात्रा रूटों पर वाहनों की संख्या की पूरी जानकारी रहे. चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को वाहन संबंधी किसी प्रकार की दिक्कतें न हों, साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान वाहन चालक नियमों का सही से पालन करें, इसके लिए परिवहन विभाग (RTO) ने विशेष तैयारियां की हैं.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई मां गंगा की उत्सव डोली, बेटी की तरह विदा करते वक्त भर आईं आंखें
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुनील शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित चलाने के लिए विभाग ने विशेष तैयारी की है. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा रूटों पर पांच स्थायी चेकिंग पोस्ट (Check Posts on Chardham Yatra Routes) पहले से बनाए गए हैं. इसके साथ ही यात्रा रूटों डामटा, तपोवन, कुठालगेट समेत पांच अस्थायी चेकिंग पोस्ट बनाई गई हैं. जहां पर वाहनों के ग्रीन कार्ड समेत ट्रिप कार्ड और सभी संबंधित दस्तावेजों की चेकिंग की जाएगी. जिससे कि नियमों का सही से पालन हो सके.