देहरादून: प्रदेश में मई माह के दूसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा की शुरुआत 9 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ होगी. ऐसे में आरटीओ विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. आरटीओ में यात्रा के दौरान संचालित होने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड आगामी 15 अप्रैल से बनने शुरू हो जाएंगे.
15 अप्रैल से जारी किये जाएंगे ग्रीन कार्ड. ग्रीन कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडे ने बताया कि वाहनों की फिटनेस और कागजों के आधार पर आगामी 15 अप्रैल से ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे. ये ग्रीन कार्ड अगले 2 माह की यात्रा सीजन तक के लिए जारी किए जाएंगे.
बता दें कि साल 2018 में आरटीओ देहरादून की ओर से कुल 2500 वाहन स्वामियों को ग्रीन कार्ड जारी किए गए थे. इसके अलावा यात्रा सीजन के लिए प्रदेशभर में 12,400 वाहनों को ग्रीन कार्ड दिए गए थे. अब देखना होगा कि इस बार यात्रा सीजन में आरटीओ की ओर से कितने वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं.
दरअसल, ग्रीन कार्ड बनवाने वाले सभी वाहन स्वामियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वाहन के अंदर वाहन स्वामी, चालक का नाम और मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए. जिन वाहनों में यह अंकित नहीं किया जाएगा, उनको ग्रीन कार्ड जारी नहीं होगा.