उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन मिलेगा ग्रीन कार्ड, चारधाम यात्रा से पहले शुरू होगी प्रक्रिया - dehradun news

चारधाम यात्रा जाने वाले वाहन स्वामी और चालकों के लिए अच्छी खबर है. परिवहन विभाग द्वारा इस बार यात्रा शुरू होने से पहले ग्रीन कार्ड बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया की जाएगी. जिससे वाहन चालकों को लंबी लाइन में लगने से मुक्त मिलेगी.

rishikesh
ऑनलाइन बनेगा ग्रीन कार्ड

By

Published : Feb 13, 2020, 7:55 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए ग्रीन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होने वाली है. प्रक्रिया के लिए वाहन मालिक और वाहन सम्बंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट रखना पड़ेगा.

पहले लोगों को ग्रीन कार्ड के लिए लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी और किसी भी जगह से ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बनवाया जा सकेगा.

ऑनलाइन बनेगा ग्रीनकार्ड

चारधाम यात्रा अप्रैल माह में शुरू होने वाली है, जिसके लिए परिवहन विभाग द्वारा वाहन स्वामी एवं चालकों के लिए ग्रीन कार्ड बनवाने की सुविधा ऑनलाइन की जा रही है. ग्रीन कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रगति में है. चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन सुविधा शुरू हो जाएगी. जिससे चार चारधाम यात्रा में आवाजाही करने वाली गाड़ियों को परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालय में आने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़े:रामनगर: डंपर की टक्कर लगने से स्कूटी सवार पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत, पूत्रवधू घायल

एआरटीओ अनिता चमोला ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसका सभी वाहन स्वामी एवं चालक लाभ ले सकते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया का लाभ लेने के लिए वाहन सम्बन्धी सभी दस्तवेजों को ऑनलाइन अपडेट करना आवश्यक है. तभी इस ऑनलाइन प्रक्रिया का लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details