देहरादून: उत्तराखंड में महिलाओं को लेकर बढ़ते अपराध जहां पहले ही पुलिस महकमे के लिए चुनौती बने हुए हैं, तो वहीं पिछले कुछ सालों में विदेशियों की भी आपराधिक मामलों में संलिप्तता (Foreigners in criminal cases in Uttarakhand) ने महकमे को चौकन्ना कर दिया है. राज्य में ऐसे हर साल 10 से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किये जा रहे हैं. साल 2019 में इस तरह के 53 मुकदमे (53 cases filed against foreign criminals in 2019) दर्ज हुए, जो कि अभी तक सबसे ज्यादा हैं.
विदेशी यात्रियों को लेकर कुछ सख्त नियमों के साथ संबंधित देश की कुछ जिम्मेदारियां भी तय हैं. यही प्रोटोकॉल तब ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है जब विदेशियों की आपराधिक मामलों में संलिप्तता सामने आने लगते हैं. उत्तराखंड पुलिस भी इन दिनों विदेशी यात्रियों पर आपराधिक मुकदमों से जुड़ी संवेदनशील स्थितियों से जूझ रही है. खबर ये है कि पिछले कुछ सालों में विदेशियों पर अपराधिक मुकदमा की संख्या बढ़ी है. यह आंकड़ा बेहद ज्यादा नहीं है लेकिन उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए इन मामलों में सामान्य बढ़ोत्तरी भी चिंता का विषय है.
पढे़ं-इंसानों पर गुलदारों के हमले बढ़ने की सर्दियां है वजह, तीन सालों में 250 से ज्यादा हुए हमले
विदेशी यात्रियों पर आपराधिक मुकदमों को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन कहते हैं कि विदेशी नागरिकों को लेकर जो गाइडलाइन और नियम हैं उसके अनुसार पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई करती है. यह मामले विदेशी नागरिकों से जुड़े होने के चलते बेहद संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ पुलिस हैंडल करती है. पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी लगातार इन लोगों पर नजर रखता है.