उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुखद! बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत - कियो जोशी की पटाखे से झुलसकर मौत

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत हो गई. उनकी पोती की मौत पटाखे से झुलसने की वजह से हुई है.

kiya joshi died
किया जोशी

By

Published : Nov 17, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 7:05 PM IST

प्रयागराज: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत हो गई. मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया जोशी पटाखा जलाते समय झुलस गई थी. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

जानकारी मिली है कि दिवाली के दिन सांसद रीता जोशी की बहू रिचा अपनी बेटी को लेकर पोनप्पा मार्ग स्थित अपने मायके गईं थीं. दिवाली के दिन काफी बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे. इस दौरान किसी ने पटाखा जलाया जिससे किया झुलस गई.

ये भी पढ़ेंःकरोड़ों की लागत से तैयार हुआ वर्ल्ड क्लास चंडी घाट, सामान चुरा रहे चोर!

इलाहाबाद लोकसभा सीट की सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज की मदद मांगी थी. किया जोशी साठ फीसदी से ज्यादा झुलस गई थी. किया को आज दिन में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था और इलाज तत्काल दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में होना था, लेकिन उसके पहले ही किया की मौत हो गई.

रीता बहुगुणा जोशी की पोती किया (फाइल फोटो)..

बच्ची की मौत की वजह से जोशी परिवार भारी सदमे में है. सांसद रीता के इकलौते बेटे मयंक की शादी 2007 में हुई थी और किया उनकी इकलौती बेटी थी.

कुछ समय पहले ही रीता बहुगुणा जोशी के साथ बहू रिचा और पोती किया भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं. तीनों को पीजीआई लखनऊ से मेदांता दिल्ली शिफ्ट किया गया था, जहां रीता के पति पीसी जोशी पहले से एडमिट थे. तबीयत बिगड़ने पर सांसद को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा था. बीती 15 सितंबर को ही रीता आईसीयू से बाहर आई थीं और अस्पताल में ही अपने पति का जन्मदिन मनाया था. 21 सितंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद वो दिवाली पर प्रयागराज स्थित घर पर आई थीं.

Last Updated : Nov 17, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details