मसूरी:टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह आज मसूरी पहुंची. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने माला राज्य लक्ष्मी शाह का मसूरी में भव्य स्वागत किया. इस दौरान सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने कहा केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहा है.
टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह (Tehri Lok Sabha MP Mala Rajya Laxmi Shah) ने कहा देशभर में विकास के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा ऑल वेदर रोड के तहत देश में सड़कों का जाल बिछाये जाने को लेकर भी काफी काम हो चुका है.
उन्होंने कहा उत्तराखंड की कई सड़कों को ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाना है, जिसको लेकर वह लगातार प्रयास कर रही हैं. इसके लिए संसद में भी इस आवाज को उठाया गया था. जल्द ही वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर इस मामले को रखेंगी.