उत्तराखंड

uttarakhand

आज शपथ लेगी धामी सरकार 2.0, समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, इन दिग्गजों को भी बुलावा

By

Published : Mar 22, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 8:42 AM IST

पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में भव्य तैयारी की जा रही है. आज दोपहर 2.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

pushkar singh dhami
पुष्कर सिंह धामी

देहरादूनःउत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी आज शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री की राजतिलक के लिए देहरादून के परेड मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर चल रही है. कार्यक्रम के मुताबिक, आज दोपहर 2.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 10 भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम में आने की संभावना जताई जा रही है.

परेड ग्राउंड सिक्योरिटी जोन में तब्दीलः पुष्कर सिंह धामी के शपथ समारोह कार्यक्रम स्थल परेड मैदान में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद प्रबंध की गई है. पीएम मोदी का विशेष मंच तैयार किया जा रहा है, जिसकी पूरी सुरक्षा एसपीजी पहले ही अपने कब्जे में ले चुकी है. मंच तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री का एरिया पूरी तरह से जीरो जोन कर दिया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में भव्य तैयारी

पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. ऐसे में कार्यक्रम स्थल के चारों ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर सुरक्षा को छावनी के रूप में तब्दील किया जा रहा है. पीएम मोदी के समारोह में शिरकत करने के चलते जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा तंत्र द्वारा पैनी नजर बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः धामी 23 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी-शाह होंगे शामिल, मेगा इवेंट होगा LIVE

10 प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे शामिलः मुख्यमंत्री शपथ समारोह को लेकर भाजपा संगठन पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम भव्य और दिव्य हो इसको लेकर 25 हजार मेहमानों की व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 10 प्रदेशों के भाजपा मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम में न्यौता दिया गया है.

आज दोपहर 12.30 बजे से ही मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा और लगभग 2 बजे से शपथ समारोह प्रधानमंत्री मोदी पहुंचने के उपरांत शुरू होगा. इसमें भाजपा विधायक मंडल विशेष अतिथियों के अलावा राज्य आंदोलनकारी, कई गणमान्यों सहित प्रदेश स्तर पर सम्मान पाने वाले व्यक्तित्व कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होंगे.

Last Updated : Mar 23, 2022, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details